उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने शनिवार को बताया कि मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2021-22 के अक्टूबर माह में 14 हजार 303.26 करोड़ रुपये लक्ष्य के सापेक्ष कुल 11 हजार 670.12 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। वर्ष 2020-21 के अक्टूबर माह में 10 हजार 672.79 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। इस प्रकार पिछले साल अक्टूबर की तुलना में 997.33 करोड़ रुपये अधिक राजस्व प्राप्त हुआ।
उन्होंने बताया कि जीएसटी के तहत अक्टूबर 2021 में कुल 4208.56 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि अक्टूबर 2020 के में प्राप्ति 3795.44 करोड़ रुपये थी। वैट के अन्तर्गत माह अक्टूबर 2021 में 2150.20 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि गत वर्ष अक्टूबर माह में प्राप्ति 1802.83 करोड़ रुपये रही।
वित्त मंत्री ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि आबकारी के मद में कुल 2638.10 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि गत वर्ष के अक्टूबर माह में 2403.20 करोड़ रुपये थी। स्टाम्प तथा निबन्धन के अन्तर्गत अक्टूबर की राजस्व प्राप्ति 1868.52 करोड़ रुपये है, जबकि गत वर्ष इसी महीने में 1805.79 करोड़ रुपये की प्राप्ति थी। परिवहन के अन्तर्गत अक्टूबर 2021 की राजस्व प्राप्ति 580.32 करोड़ रुपये है। पिछले साल अक्टूबर में 580.76 करोड़ रुपये थी। करेत्तर राजस्व की प्रमुख मद भू-तत्व तथा खनिकर्म के तहत अक्टूबर, 2021 में 224.42 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति है। जबकि सितम्बर, 2020 में 284.77 करोड़ रुपये थी।
संस्कारहीन शिक्षा का नतीजा है राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रद्रोह में अंतर नहीं कर पाना : योगी
सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में अक्टूबर 2021 तक मुख्य कर राजस्व के अन्तर्गत एक लाख तीन हजार 833.25 करोड़ रुपये लक्ष्य के सापेक्ष 77 हजार 655.04 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है, जो लक्ष्य का 74.8 प्रतिशत है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में अक्टूबर 2021 तक कुल करेत्तर राजस्व प्राप्ति के मदों में 14 हजार 244.62 करोड़ रुपये लक्ष्य के सापेक्ष चार हजार 610 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है। कर राजस्व की मद जीएसटी एवं वैट में अक्टूबर, 2021 तक 56 हजार 592.12 करोड़ रुपये लक्ष्य के सापेक्ष 43 हजार 709.63 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है। उन्होंने बताया कि वैट के मद में 14 हजार 993.12 करोड़ रुपये लक्ष्य के सापेक्ष 14 हजार 287.47 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है, जो 95.30 प्रतिशत है।
वित्त मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के अक्टूबर तक आबकारी मद में लक्ष्य 23 हजार 629.00 करोड़ रुपये के सापेक्ष 18 हजार 794.51 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है। स्टाम्प तथा निबन्धन के मद में 15 हजार 061.00 करोड़ रुपये लक्ष्य के सापेक्ष 11 हजार 164.20 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है। उन्होंने बताया कि परिवहन के मद में वित्तीय वर्ष 2021-22 में अक्टूबर तक 5306.13 करोड़ रुपये लक्ष्य के सापेक्ष 3681.08 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई है।