Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिग बॉस के सीजन 14 को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज, सेट पर पहुंची डॉक्टर्स की टीम

bigg boss 14

बिग बॉस 14

नई दिल्ली| रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज है। सलमान खान के इस शो का लोग इंतजार सभी को बेसब्री से है। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने इस बार बिग बॉस की थीम लॉकडाउन रखी है। इस बीच खबर आई है कि शो के सेट पर डॉक्टर्स की एक टीम पहुंची है।

अवध विश्वविद्यालय मुख्य परीक्षा-2020 की स्थगित परीक्षाएं होगी 15 सितम्बर से शुरू

‘बिग बॉस 14’ के सेट पर डॉक्टर्स की टीम जायजा लेने आई थी कि मेकर्स ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए जरूरी सावधानियां बरती हैं या फिर नहीं। रिपोर्ट में बताया गया कि ‘बिग बॉस’ के घर में कई कंटेस्टेंट्स को एक साथ लंबे समय तक रहना है, इसलिए डॉक्टर्स ने कन्फर्म किया कि सेट पर कोरोना से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम हुए या फिर नहीं।

नीट और जेईई के लिए 19 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने डाउनलोड किए प्रवेश पत्र

गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 14’ के कंटेस्टेंट्स के लिए जैसमीन भसीन, पवित्र पुनिया, इजाज खान और नैना सिंह के नाम सामने आ रहे हैं। सभी कंटेस्टेंट्स को पहले क्वारंटाइन किया जाएगा, इसके बाद शो में एंट्री मिलेगी। पूरे घर को सैनिटाइज किया जाएगा।

Exit mobile version