Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आशीर्वाद अग्निकांड: सात फेरों के बाद सीधे मोर्चरी पहुंची नई नवेली दुल्हन, और फिर…..

Ashirwad Fire

Ashirwad Fire Tragedy

धनबाद। झारखंड के धनबाद में बेटी की शादी की खुशियां मातम में बदल गई। आशीर्वाद बिल्डिंग में लगी भीषण आग (Aashirwad fire) में एक ही परिवार के 15 लोगों की मौत हो गई। इस अग्निकांड में दुल्हन स्वाति (Bride Swati) ने ना सिर्फ अपनी मां माला देवी को खो दिया बल्कि उनकी दादी, चाची, मौसेरे भाई अमन की भी जान चली गई।

इस भारी विपत्ति के बाद भी दुल्हन के पिता सुबोध लाल श्रीवास्तव ने किसी तरह अपनी बेटी की शादी की रस्मों को पूरा किया लेकिन उसके बाद SNMMCH अस्पताल में उनके सब्र का बांध टूट गया।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मां और दादा के अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल के मोर्चरी पहुंचीं नई नवेली दुल्हन स्वाती को ढाढस बंधाते हुए पिता सुबोध कह रहे थे, ‘ बेटा तुमको हिम्मत रखना होगा। तुम पर ही सबकुछ टिका है, तुम हार गई तो हम सभी टूट जाएंगे’ यह कहते हुए सुबोध अस्पताल के बरामदे में ही फूट-फूट कर रोने लगे।

घरवालों ने शादी के दौरान बेटी स्वाति से उसकी मां के गुजर जाने की बात छिपा कर रखी थी ताकि किसी तरह शादी संपन्न हो जाए। हालांकि शादी की रस्मों के दौरान बार बार वो अपनी मां को ढूंढ रही थी। स्वाति लोगों से पूछ रही थी कि मां कहां है वो क्यों नहीं नजर आ रही है। इस पर रिश्तेदारों ने कहा कि अचानक तबियत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सब ठीक है।

शादी की रस्में पूरी होने और विदाई के बाद उसे इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद उसने अस्पताल आने की जिद्द की। परिजनों ने उसे काफी समझाया की उसके लिए यहां आना संभव नहीं है और यह अशुभ होगा।

WhatsApp ने 36 लाख से अधिक अकाउंट किए बैन, इस वजह से हुई कार्रवाई

इसके बाद नई नवेली दुल्हन स्वाति की हालत और उसके जिद्द को देखते हुए ससुराल वाले उसे लेकर पहले आशीर्वाद अपार्टमेंट और फिर एसएनएमएमसीएच अस्पताल पहुंचे जहां उसने शवगृह में जाकर अपनी मां के अंतिम दर्शन किए।

मां के शव को देखने के बाद स्वाति की हालत और खराब हो गई और वो बेहोश हो गईं, वो अपने पैरों पर चल भी नहीं पा रही थीं। परिजनों ने उसे सहारा देकर अस्पताल से बाहर निकाला और ससुराल वाले उसे लेकर गिरिडीह के लिए रवाना हो गए।

मंत्री ने दिए जांच के आदेश

इस भीषण अग्निकांड के बाद झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता आशीर्वाद टॉवर पहुंचे जहां उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। हादसे  पर मंत्री ने दुख जताया और कहा कि सीएम भी इस घटना से दुखी हैं।

उन्होंने कहा कि सभी मृतकों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा सरकार देगी और जरूरत पड़ने पर घायलों को इलाज के लिए बाहर भी भेजा जाएगा। मंत्री ने शहर में पार्किंग का उपयोग कॉमर्शियल कामों में करने वालों पर सख्ती बरतने का आदेश भी दिया है। बड़े बिल्डरों पर कार्रवाई करने का आदेश भी प्रशासन को मिला है।

बता दें कि धनबाद के जोड़ाफाटक शक्ति मंदिर रोड स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे आग लग गई। इस अपार्टमेंट में रहने वाले सुबोध लाल की बेटी की शादी थी। उनके घर में हजारीबाग और बोकारो से रिश्तेदार आए हुए थे। आग की चपेट में आने से 15 लोगों की जान चली गई।

Exit mobile version