नई दिल्ली। भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए बीच जारी दूसरे अभ्यास मैच में शनिवार को भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहा। ॠषभ पंत और हनुमा विहारी के शतकों की मदद से भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 386 रन की बढ़त बना ली। भारत ए की अब कुल बढ़त 472 रनों की हो गई है।
दूसरे दिन के आखिरी सत्र में पंत की आक्रामक बल्लेबाजी से आस्ट्रेलिया ए के गेंदबाज दबाव में आ गए। ॠषभ पंत ने चार चौके और एक छक्का लगाकर शतक पूरा किया और वह 73 गेंद में 103 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और छह छक्के लगाए। दूसरी ओर विहारी ने 194 गेंद में 104 रन की नाबाद पारी खेली। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने 78 गेंद में दस चौकों की मदद से 65 रन बनाए।
डेविड वॉर्नर के न होने पर ओपनिंग के लिए मार्नस लाबुशेन ने ठोका दावा
पंत ने 17 दिसंबर से एडीलेड में शुरू हो रहे दिन रात के पहले टेस्ट में रिद्धिमान साहा की जगह विकेटकीपर के स्थान के लिए अपना दावा पक्का कर लिया। वहीं विहारी के रूप में भारत अतिरिक्त बल्लेबाज को उतार सकता है। सुबह पृथ्वी शाॅ दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। शाॅ का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है और उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल को मौका दे सकती है।
दूसरी पारी में शुभमन गिल बड़े दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए। उन्होंने लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन को फ्लिक शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन चूक गए। गेंदबाज ने पगबाधा की अपील की जबकि गेंद पहली स्लिप में गई जहां सीन एबोट ने डाइव लगाकर कैच लपका। टीवी रिप्ले से कुछ पता नहीं चला और अभ्यास मैच में डीआरएस या स्निकोमीटर भी नहीं था।
ऐसे में गिल को पवेलियन लौटना पड़ा।इसके साथ ही गिल और मयंक अग्रवाल की दूसरे विकेट की 104 रन की साझेदारी का भी अंत हो गया। विहारी और अजिंक्य रहाणे ने 78 रन की साझेदारी की। बीच में बारिश के कारण कुछ देर खेल रूका। रहाणे (38) के आउट होने के बाद पंत मैदान पर आये और आते ही मनचाहे शॉट्स खेलना शुरू कर दिया। उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 43 गेंदों में पूरा किया। विहारी ने अपनी पारी में 13 चौके लगाए।