नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि सरकार यदि किसान आंदोलन खत्म करके किसानों की घर वापसी चाहती है तो इसके लिए उसे कृषि संबंधी तीनों कृषि कानून वापस लेने की घोषणा करनी होगी।
कोविड-19 : अमेरिका और ब्रिटेन से कोरोना की वैक्सीन नहीं लेगा ईरान
प्रियंका ने कांग्रेस के उन सांसदों और विधायकों से शुक्रकार को मुलाकात की जो किसान आंदोलन के समर्थन में पिछले 32 दिनों से यहां जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं। उन्होंने इन चुने हुए प्रतिनिधियों से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर मुलाकात के दौरान यह बात कहीं।
तैमूर अली खान को इस मशहूर अदाकारा ने किया प्रपोज, बोलीं शादी करना चाहती हूं
प्रियंका ने उनसे मिलने गए कांग्रेस नेताओं से कहा ,”हम सब किसान आंदोलन के समर्थन में खड़े हैं। हम बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे। हम किसानों के साथ हमेशा रहे हैं। बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे।”
आठवें दौर की बातचीत भी रही बेनतीजा, किसान अपने रुख पर अड़े
उन्होंने कहा कि सरकार को हर हाल में किसानों की बात सुनकर उनका आंदोलन खत्म करना चाहिए। उन्होंने कहा,“इसका समाधान यही है कि सरकार कानून वापस लें। इसके अलावा और कोई समाधान नहीं है।”