फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस टीम ने मंगलवार की आधी रात को मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार (Arrested) किया है। वह पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा था।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बुधवार को खुलासा करते हुए बताया कि थाना प्रभारी उत्तर नरेन्द्र कुमार शर्मा ने एक सूचना के बाद देर रात को इलाके से एक अभियुक्त को पकड़ने के लिए शनिदेव मन्दिर के पास जाल बिछाया। इस दौरान उसकी पुलिस से मुठभेड़ हुई और वह गिरफ्तार कर लिया गया।
अभियुक्त की पहचान रहना की पुलिया निवासी अमित शर्मा के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर जिसकी नाल में फंसा एक खोखा कारतूस 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ छह मुकदमे दर्ज हैं।