बलरामपुर। ISIS के संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ़ उर्फ़ मुस्तकीम की गिरफ्तारी पर पिता कफील अहमद ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि उसकी इस करतूत से बाप-दादाओं की कमाई इज्जत मिट्टी में मिला दी है। रोते हुए पिता ने कहा कि बेटे की इस करतूत पर उन्हें अफसोस है। उन्होंने बताया कि बेटा और उसका परिवार घर में साथ ही रहते थे, लेकिन खाना अलग बनता था। उन्होंने कहा कि बेटा गांव में किसी से मतलब नहीं रखता था।
घर से क्या मिला जानकारी नहीं?
घर में मानव बम जैकेट और विस्फोटक मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बेटे के कमरे से कुछ मिलने की बात सामने आ रही है, लेकिन क्या मिला है इसकी उन्हें जानकारी नहीं है? कफील अहमद ने बताया कि रात में जब पुलिस फोर्स घर पहुंची तो मामले की जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि बेटे की पत्नी और बच्चों से भी पूछताछ हुई, लेकिन क्या पूछताछ हुई इसके बारे में उन्हें कुछ नहीं पता।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने भारती एक्सा का अधिग्रहण किया पक्का
अबू यूसुफ़ उर्फ़ मुस्तकीम दुबई और क़तर जा चुका है?
कफील अहमद से जब एक न्यूज चैनल ने सवाल किया कि क्या उन्हें इस बात की खबर नहीं लगी कि घर में विस्फोटक रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि बेटा और उसका परिवार अलग कमरे में रहते थे। उनके बीच क्या बात होती थी, क्या नहीं मुझे नहीं पता। कफील अहमद ने बताया कि वह दुबई और कतर जा चुका है। इसके अलावा वह काम के सिलसिले में उत्तराखंड और रायपीर भी गया था।
पिता कफील अहमद ने बताया कि वह शुक्रवार को निकला था घर से
पिता कफील अहमद के मुताबिक वह शुक्रवार को घर से निकला था। इसके बाद अचानक से उसका फ़ोन आउट ऑफ़ नेटवर्क हो गया। लखनऊ रिश्तेदारी में भी उसके बारे में पूछताछ की गई, लेकिन वहां भी नहीं मिला। अब वह दिल्ली कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नहीं है? पुलिस के घर आने पर पूरी बात पता चली। बेटे की इस करतूत से बाप-दादाओं की कमाई इज्जत खाक में मिल गई।