बांदा। जिले के मटौंध थाना क्षेत्र में बालक के साथ कुकर्म करने के आरोपी युवक को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार (Arrested) किया।
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि चित्रकूट जिला निवासी एक मजदूर मटौंध थाना क्षेत्र के एक मकान में अपनी पत्नी और सात वर्षीय बालक के साथ रहता था। जहां उसके बच्चे को एक युवक बहला-फुसलाकर जंगल ले गया और उसके साथ जबरन कुकर्म किया।
उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद विस्तृत जांच की गई और अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की विधिक प्रक्रिया शुरू की गई।