प्रयागराज के सराय ममरेज थाने की पुलिस ने सोमवार शाम प्रतापपुर चौराहे के समीप से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से सात अंगूठी और 92 हजार रूपया नगद बरामद किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पकड़ा गया शातिर चोर फूलपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी योगेश शर्मा है। इसके खिलाफ तेरह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गौरतलब है कि सराय ममरेज थाने में 28 अप्रैल को वादी सियाराम ने तहरीर दी। जिसमें बताया कि वारदात के दिन योगेश शर्मा दोस्त बनकर घर आया और रात में मेरी कोट में रखी सात अंगूठी एवं नगदी लेकर फरार हो गया।
डेमोक्रेसी पीपुल फाउण्डेशन से उप्र को मिला 617 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स का सहयोग
पुलिस मुकदमा दर्ज करके, उसकी तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया।