बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ अपनी एक्टिंग के अलावा अपने बयानों को लेकर भी चर्चें में रहते हैं। उन्होंने हाल ही में एक ट्वीट किया था जो वायरल हो गया था। दरअसल सिद्धार्थ ने ट्वीट कर बताया कि उनका फोन नंबर लीक हो चुका है और उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। फोन पर लोग उन्हें गालियां भी दे रहे हैं। इसके साथ ही सिद्धार्थ ने तमिलनाडु भाजपा और आईटी सेल को इसका जिम्मेदार बताया है।
आगे उन्होंने लिखा पिछले 24 घंटें में अब तक 500 से भी ज्यादा गालियां और जान से मारने की धमकी दी जा चुकी हैं। उनके परिवार के लिए रेप कॉल्स भी रहे हैं’। इतना ही नहीं ‘मैंने इन सारे नंबर्स को रिकॉर्ड (जिसमें भाजपा और डीपी के लिंक भी हैं) कर लिया है और पुलिस को दे दिया है। मैं चुप नहीं रहूंगा, कोशिश जारी रखो’। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी टैग किया है।
तमिल निर्देशक केवी आनंद का दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
उन्होंने इसके अलावा एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने एक मैसेज का स्क्रीनशॉट साझा किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘ये कई सारे सोशल मीडिया पोस्ट में से एक हैं जिसमें भाजपा तमिलनाडु के सदस्य मेंबर्स मेरा फोन नंबर लीक कर रहे हैं और लोगों से मुझ पर हमला करने और परेशान करने की बात कह रहे हैं। हम शायद कोविड से जंग लड़ भी लें, लेकिन क्या हम इस तरह के लोगों से जीत पाएंगे’?
राष्ट्रपति शासन लगाए, वरना सड़कों पर लाशें बिछ जाएंगी : शोएब इकबाल
गौरतलब है कि पिछले काफी समय से सिद्धार्थ केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ सोशल मीडिया पर आवाज बुलंद कर रहे हैं। सिद्धार्थ का कहना है कि उन्हें धमकियां मिल रही है, लेकिन वो डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने तमिल भाषा में एक भाजपा कार्यकर्ता का ट्वीट साझा किया है। इसमें लिखा है कि, ‘ये आदमी फिर से अपना मुंह नहीं खोलना चाहिए’।