अदा शर्मा (Adah Sharma) ने बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का फ्लैट खरीदा लिया है। इस घर को लेकर कई तरह की खबरें आ रही थीं कि कुछ लोग घर को खरीदना चाह रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा में स्थित इस फ्लैट में साल 2020 में आखिरी सांसें ली थीं और तभी से ये घर सुर्खियों में बना हुआ है। फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के बाद से ही अदा शर्मा काफी चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म ने विवादों में रहने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। ‘द केरला स्टोरी’ में एक्ट्रेस के रोल ने लोगों का दिल जीत लिया।
अदा शर्मा (Adah Sharma) ने खरीदा सुशांत सिंह राजपूत का फ्लैट
सुत्रों के अनुसार, Mount Blanc नाम की इस इमारत, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत रहते थे। उस घर को ‘द केरला स्टोरी’ की लीड एक्ट्रेक्स अदा शर्मा ने खरीद लिया है। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि वो इस घर में शिफ्ट कब तक होंगी। एक्टर का ये फ्लैट उनकी मौत के बाद भी काफी सुर्खियों में रहा है। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने इस घर में आत्महत्या की थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद, यह अपार्टमेंट काफी ज्यादा डिमांड में था, जिसके चलते घर का किराया बढ़ा दिया गया था। अब आखिरकार ये डील अदा शर्मा के हाथ लग गई है और उन्होंने ये फ्लैट खरीदा लिया।
नहीं रहे दिग्गज गीतकार देव कोहली, ‘मैंने प्यार किया’ जैसी फिल्मों के लिखे थे सुपरहिट गाने
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो गई थी। साल 2021 में, यह बताया गया कि उनका सी-फेसिंग मुंबई वाला घर किराए पर था। एक्टर इस दो मंजिला घर के लिए हर महीने 4.5 लाख रुपये बतौर किराए के दिया करते थे।
अदा शर्मा (Adah Sharma) की प्रोफेशनल लाइफ
अदा शर्मा (Adah Sharma) की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह ‘द केरला स्टोरी’ को लेकर खूब चर्चा में रही हैं। इसके अलावा अदा की वेब सीरीज ‘कमांडो’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 11 अगस्त को स्ट्रीम किया गया। अदा शर्मा जल्द ही श्रेयस तलपड़े के साथ ‘द गेम ऑफ गिरगिट’ फिल्म में नजर आएंगी।