आईपीएल का दूसरा मुक़ाबला कल रात खेल रहीं कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीम में मुंबई ने केकेआर को 10 रन से मात दी थी। लेकिन मैच के दौरान केकेआर ने अपना पूरा दबदबा बनाए रखा था।
केकेआर के जीत कर हारनें के बाद भड़के शाहरुख खान
मैच में रसेल और कार्तिक जैसे फिनिशर हुए नाकाम
केकेआर को अंतिम 27 गेंद में सिर्फ 30 रन की दरकार थी, लेकिन KKR के रसेल और दिनेश कार्तिक जैसे फिनिशर टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे और पांच बार की चैम्पियन टीम मुंबई इंडियंस जोरदार वापसी करते हुए सीजन की पहली जीत दर्ज करने में सफल रही।
चेन्नई की पिच को रसेल ने बताया मुश्किल
15 गेंद में 9 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे रसेल ने मैच के बाद कहा, ‘चेन्नई की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल थी, नए बल्लेबाज के लिए क्रीज पर उतरकर पहली गेंद से ही शॉट खेलना शुरू कर देना आसान नहीं था। यह काफी चुनौतीपूर्ण था।’ रसेल ने कहा, ‘असमान उछाल था, इसलिए पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी। आप कितने भी अच्छे क्यों नहीं हो आपको लय में आने के लिए कुछ गेंद खेलने की जरूरत होती है।’
कुंभ क्षेत्र में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
रसेल ने बताई हार की बड़ी वजह
रसेल ने कहा, ‘दुर्भाग्य से मेरे और दिनेश कार्तिक जैसे अच्छे फिनिशर के बल्ले पर भी गेंद नहीं आ रही थी। मुझे लगता है कि अगर हम कुछ बाउंड्री जड़ देते तो जीत जाते। निश्चित तौर पर हम निराश हैं, लेकिन अभी सब कुछ खत्म नहीं हुआ है। यह हमारा दूसरा ही मैच था।’ रसेल ने कहा कि वे गलतियों से सीखेंगे और अगले कुछ मैचों में वापसी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम फिर रणनीति तैयार करेंगे। हम निश्चित तौर पर टीम के रूप में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. यह अब इस मैच को पीछे छोड़कर लगातार मजबूत होना है।’