देश में कोरोना वायरस के मामले आज सवा लाख के पार हो गए हैं। वहीं कोरोना टीकाकरण को लेकर राज्यों और केंद्र सरकार के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। वैक्सीन की किल्लत कई जगहों से आ रही हैं। वैक्सीन नहीं होने के चलते महाराष्ट्र, ओडिशा, दिल्ली उत्तर प्रदेश समेत झारखंड में कई टीकाकरण केंद्रों को बंद कर दिया गया है। महाराष्ट्र में वैक्सीन पर कई जिला प्रशासन ने दावा किया है कि उनके पास वैक्सीन का स्टॉक पूरी तरह से खत्म है।
राज्य के सतारा में तो वैक्सीन लेने के लिए लाइन में खड़े लोगों को बिना टीका लिए घर वापस लौटना पड़ा है। जिला प्रशासन ने वैक्सीन नहीं होने की बात कहकर लोगों को वापस कर दिया। वहीं वाराणसी का भी यही हाल है। बताया जा रहा है कि यहां भी लाइन में खड़े लोगों को वापस भेज दिया गया है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि वैक्सीन वितरण में महाराष्ट्र के साथ भेदभाव हुआ है।
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 300 अंक से अधिक का उछाल, निफ्टी भी 14,900 के पार
दिल्ली में भी कोरोना वैक्सीन की कमी
इस बीच दिल्ली में भी वैक्सीन स्टॉक की कमी का दावा किया गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में भी अब 4 से 5 दिन का वैक्सीन स्टॉक बचा हुआ है। सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों में टीका लगाने की रफ्तार धीमी है। केंद्र के अस्पतालों में सिर्फ 30 से 40 फीसदी वैक्सीन लगाई गई है। इसी वजह से दिल्ली में आंकड़े कम दिख रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि यह वक्त राजनीति करने का नहीं है बल्कि एक साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ने का है।
महाराष्ट्र के कई जिलों में टीकाकरण अभियान हुआ बंद
महाराष्ट्र के कोल्हापुर, नवी मुंबई और वाशिम में एक दिन का स्टॉक बचा हुआ है। कई टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन नहीं होने के चलते लोगों को वापस कर दिया गया है। बता दें कि मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दावा किया था कि राज्य में सिर्फ तीन दिन का वैक्सीन स्टॉक बचा हुआ है। राजेश टोपे के बयान पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने पलटवार करते हुए कहा था कि राज्य सरकार राजनीति कर रही है। किसी भी राज्य में वैक्सीन की कमी नहीं है। पर्याप्त मात्रा में राज्यों को वैक्सीन भेजी जा रही है।
बाहुबली के लेखक और एसएस राजामौली के पिता हुए कोरोना संक्रमित
ओडिशा में सिर्फ 2 दिन का ही बचा स्टॉक
महाराष्ट्र के बाद ओडिशा ने भी अपने यहां वैक्सीन का डोज खत्म होने का दावा किया है। ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास ने कहा कि हमारे पास सिर्फ 2 दिन का स्टॉक बचा हुआ है। वैक्सीन नहीं मिला तो आने वाले समय में लोगों को केंद्रों से वापस लौटाना होगा। उन्होंने कहा कि 1400 टीकाकरण केंद्रों में से 700 केंद्रों को तो बंद कर दिया गया है। हर रोज ढाई लाख टीका लगाया जा रहा है। फिलहाल स्टॉक में 5,34 लाख वैक्सीन बची है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन स्टॉक कमी के बारे में केंद्र को पत्र लिखकर अवगत कराया है। हमने उनसे 25 लाख वैक्सीन की मांग की है।
लाल किला हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू ने कहा- मैने हिंसा का एक भी काम नहीं किया
कोरोना पर पीएम मोदी करेंगे चर्चा
वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक करने जा रहे हैं। लेकिन बैठक से पहले राज्यों ने वैक्सीन की कमी का दावा करना शुरू कर दिया है।