नई दिल्ली| यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 की प्री परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद अब उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए DAF (डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म) भरेंगे। डीएएफ-I 28 28 अक्टूबर से भरे जाएंगे और 11 नवंबर इसके भरने की आखिरी तारीख है। उम्मीदवारों को सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2020 के लिए विस्तृत आवेदन प्रपत्र-I (डीएएफ-I) में दोबारा आवेदन करना है, जो संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट (https://upsconline.nic.in) पर 28 अक्टूबर से 11 नवंबर शाम 6.00 बजे तक उपलब्ध होगा।
आपको बता दें कि 8 जनवरी 2021 से सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा 2020 शुरू होगी। इसके लिए उम्मीदवारों को डीएएफ-I भरकर ऑनलाइ जमा करना होगा। आपको बता दें कि डीएएफ-I को भरने और उसे जमा करने के लिए दिशा निर्देश आप यूपीएससी की वेबसाइट से देख सकते हैं। इसके बाद परीक्षा शुरू होने से चार सप्ताह पहले एडमिट कार्ड और शेड्यूल जारी किया जाएगा।
पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं
सिविल सेवा परीक्षा के आखिरी चरण यानी इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) में सबसे अहम भूमिका आपके डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (डीएएफ) की ही होती है। आपका डीएएफ आपके बारे में बहुत कुछ बता देता है। इंटरव्यू से पहले सभी उम्मीदवारों से यह भरवाया जाता है। इसमें आपके ऐकेडमिक, पर्सनल बैकग्राउंड, आपकी पसंद, नापसंद, हॉबी और ऑवरऑल पर्सनैलिटी सबकी जानकारी होती है। इंटरव्यू के दौरान इसकी एक कॉपी सभी पैनलिस्ट (जो इंटरव्यू ले रहे हैं) के पास भी होती है। इंटरव्यू में अधिकांश सवाल आपके द्वारा डीएएफ में दी गई जानकारी से ही पूछे जाते हैं।