अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में तेजी का असर घरेलू बाजार में दिखा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दो दिन बाद फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया है।
इस बढ़ोतरी के साथ ही पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 28 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया। दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 94.76 रुपये और डीजल 85.66 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के लिए अखंड पाठ शुरू, शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्न्ई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 100.98 रुपये, 96.23 रुपये और 94.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, इन महानगरों में डीजल का दाम भी उछलकर क्रमश: 92.99 रुपये, 90.38 रुपये और 88.51 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गौरतलब है कि पिछले 19 दिनों में पेट्रोल 4.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4.88 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।
मॉरिशस के पूर्व प्रधानमंत्री का निधन, PM मोदी ने जताया दुख
उल्लेखनीय है कि कच्चे तेल के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ता सऊदी अरब ने एशियाई देशों के लिए कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि, एक दिन पहले अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल में थोड़ी नरमी रही, जिससे ब्रेंट क्रूड 0.04 डॉलर प्रति बैरल घटकर 71.31 डॉलर प्रति बैरल तक और डब्ल्यूटीआई क्रूड भी घटकर 68.55 डॉलर प्रति बैरल तक आ गया था।