नई दिल्ली| रविवार 25 अक्टूबर को आईपीएल के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हो रहा है। इस टूर्नामेंट में प्लेऑफ की होड़ से लगभग बाहर हो चुकी चेन्नई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बैंगलोर को 20 ओवर में छह विकेट पर 145 रनों पर रोक दिया।
आरसी बी के लिए विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। बैंगलोर से मिले 146 रनों के लक्ष्य के जवाब में चेन्नई की शुरुआत अच्छी रही है और टीम ने 13 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 100 से ज्यादा का स्कोर बना लिया है।
कविता कौशिक बोलीं- सलमान खान के परिवार को पसंद था FIR
टीम के लिए युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार पारी खेली। उनकी तारीफ करते हुए आकाश चोपड़ा ने एमएस धोनी का नाम लिए उन पर निशाना साधा है।
आईपीएल में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘दो छक्के… एक वॉशिंगटन सुंदर के खिलाफ और एक मोइन अली के खिलाफ। शानदार फुटवर्क…ऋतुराज गायकवाड़ ने कुछ स्पार्क दिखाया है।’ आकाश ने यह बात निश्चित तौर पर धोनी के उस बयान के जवाब में कही जब उन्होंने कहा था कि टीम में युवा खिलाड़ियों को इसलिए मौका नहीं दिया जा रहा है क्योंकि उनमें ‘स्पार्क’ नहीं है।