Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एकेटीयू में पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं होंगी 172 केन्द्रों पर

AKTU

एकेटीयू परीक्षा

लखनऊ| डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से सम्बद्ध संस्थानों के बीटेक, बीआर्क, एमबीए समेत अन्य पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 172 केन्द्रों पर होंगी। इनकी सूची सोमवार को जारी कर दी गई। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि परीक्षा केन्द्र को लेकर किसी संस्थान कोई आपत्ति हो तो वह दर्ज करा सकता है।

9वीं और 11वीं के 34000 स्टूडेंट्स को दिल्ली सरकार के स्कूलों में दी जाएगी वोकेशनल ट्रेनिंग

परीक्षाएं 8 सितम्बर से होनी हैं। ये एमसीक्यू प्रणाली पर होंगी। इसके लिए मॉडल पेपर भी जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र निर्धारण के बाद अब नोडल सेंटर बनाने की तैयारी चल रही है। नोडल सेंटर पर ही छात्रों की ओएमआर शीट की स्कैनिंग की जाएगी।

यूपी बीईओ परीक्षा में पकड़े गए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

परीक्षा से 15 दिन पहले कोर्स पूरा कराने के लिए छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। संस्थानों को मॉडल पेपर भेज दिए गए हैं। जानकारों की मानें तो छात्रों का 80 प्रतिशत कोर्स पूरा हो चुका है। इसमें से ही अधिकतर प्रश्न पूछे जाएंगे।

Exit mobile version