नई दिल्ली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा तलब किए जाने के बाद रविवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती एनसीबी के कार्यालय पहुंचीं। इस दौरान वहां पहले से ही मौजूद मीडियाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया। इतनी भीड़ में एक तरफ जहां पुलिस को रिया को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी तो वहीं दूसरी तरफ मीडियाकर्मियों ने कोविड-19 के सारे कायदे ताख पर रख दिए। इसकी हर जगह अब निंदा हो रही है। अभिनेत्री तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा और अनुभव सिन्हा समेत बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने मीडिया की आलोचना की है।
169 दिन बाद पटरी पर लौटी दिल्ली मेट्रो, लखनऊ में भी सेवा बहाल, मास्क होगा जरूरी
रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों ने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। इस मामले में ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद पूछताछ के लिए एनसीबी ने रिया को तलब किया था। जब रिया पहुंचीं तो ज्यादा भीड़ के चलते वहां धक्का- मुक्की होने लगी। ट्विटर पर मीडिया के इस व्यवहार की आलोचना की गई और फिल्मी सितारों ने भी इसे गलत करार दिया।
इस घटना को लेकर तापसी पन्नू ने ट्वीट किया, ‘न्याय के नाम पर इन लोगों ने एक व्यक्ति के जीने का अधिकार छीन लिया है। वह भी दोषी साबित होने से पहले। मैं प्रार्थना करती हूं कि इन सभी को कर्मों का फल मिले।’
लगातार दूसरे दिन पूछताछ के लिए NCB दफ्तर पहुंची रिया चक्रवर्ती
In the name of Justice these people have lynched a human being off her right to live even before proven guilty. I sincerely pray Karma finds the address of each n every human being part of this lowest low of mankind we are witness to. https://t.co/Qkkhnfup53
— taapsee pannu (@taapsee) September 6, 2020
स्वरा भास्कर ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘भारत में लोग इतना नीचे गिर चुके हैं। शर्मनाक। अफसोस…’ हालांकि इस बयान के लिए स्वरा को लोगों ने काफी ट्रोल भी किया।
India… witness our lowest! Shameful witch hunt! Disgusting.. https://t.co/P8jIZjhKrR
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 6, 2020
फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने कहा कि एनसीबी कार्यालय में चक्रवर्ती के प्रवेश का वीडियो यह दर्शाता है कि मुंबई में मीडिया, कानून व्यवस्था के ऊपर है।
The video of Rhea’s entry into the NCB office is truly representative of the power of media over law and order in Mumbai. And yes, this is much worse than being called names. Any names.
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 6, 2020
वहीं ऋचा चड्ढा ने लिखा कि सोशल डिस्टेंसिंग जाए भाड़ में। फिल्मकार अलंकृता श्रीवास्तव ने कहा कि जिस प्रकार पूरे देश का ध्यान रिया चक्रवर्ती पर है, वह दुखद है।
https://twitter.com/RichaChadha/status/1302504057446133760?s=20
उन्होंने ट्वीट किया, ‘अर्थव्यवस्था, महामारी या चिंता के किसी और विषय पर कोई विचार नहीं। भारतीयों का ध्यान केवल रिया पर टिका है। इसी से सब लोग खुश हो रहे हैं। इससे अधिक घृणा नहीं देखी गई। हम बीमार हो चुके हैं। बहुत बीमार।’