मनोरंजन डेस्क. बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश का सबसे प्रमुख त्योहार छठ पूजा का आज से आगमन हो चुका है जोकि चार दिनों तक जारी रहेगा. भारत में बहुत बड़ी संख्या में लोग पूरी श्रद्धा के साथ छठ पर्व को मनाते है. छठ पूजा में गीतों का भी विशेष महत्व होता है. छठ पर्व के मौके पर इन्टरनेट पर छठ गीत तेजी से वायरल हो रहे हैं. उन्हीं में से एक हैं भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का लेटेस्ट भोजपुरी छठ गीत, जो इस वक़्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
कोरोना: सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस साल घर पर ही ऐसे करें छठ पूजा
इस गाने में आम्रपाली दुबे का इमोशनल अंदाज दिखाया गया है. उनके साथ इस गाने में निरहुआ भी नजर आ रहे हैं. छठ के मौके पर उनका सॉन्ग खूब देखा जा रहा है.
आम्रपाली दुबे के इस छठ गीत का नाम ‘पहिले पहिले बानी कइले छठी मईया’ (Pahile Pahile Baani Kaile Chhathi Maiya) है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ के इस गाने में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि विदेश में अगर इच्छा हो तो छठ मनाया जा सकता है. यूट्यूब पर इस गाने को अभी तक 2 करोड़ 69 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
आम्रपाली दुबे के इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. बता दें कि छठ की शुरूआत आज नहाय-खाय के साथ हो गई है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से छठ का महापर्व शुरू हो जाता है. चार दिनों के महापर्व छठ की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. छठ पर्व 18 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगा. छठ का महापर्व पूरे देश में बड़े धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. यह पर्व खासतौर पर बिहार, पूर्वी उत्तर प्रेदश और झारखंड में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. माना जाता है कि ये व्रत संतान प्राप्ति और संतान की मंगलकामना के लिए रखा जाता है.