अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि की संदेहास्पद परिस्थितियों में हुयी मौत के मामले में नैनी सेन्ट्रल जेल में बंद आनंद गिरी और अद्या प्रसाद तिवारी ने जान के खतरे की आशंका जताते हुये न्यायालय से सुरक्षा की गुहार लगायी है।
महंत नरेन्द्र गिरी के शिष्य अभियुक्त आनंद गिरी ने जान का खतरा बताते हुए अपने वकील द्वारा गुरूवार को जिला न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि बुधवार को पेशी के दौरान उनके ऊपर हमला किया गया, उनकी जान का खतरा है। ऐसी स्थिति में जेल से न्यायालय पेशी पर लाते समय और जेल में उन्हें विशेष सुरक्षा प्रदान की जाए।
सीजेएम हरेन्द्र नाथ ने अभियुक्त आनंद गिरी और अद्या प्रसाद तिवारी के वकील द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर गौर करते हुए जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जेल मैन्युअल एवं विधि के अनुसार आरोपियों को विशेष सुरक्षा प्रदान करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी एन पाण्डेय ने बताया कि न्यायालय से आदेश प्राप्त हुआ है। उन्होने कहा कि कैदियों को वैसे भी सुरक्षा प्रदान की जाती है। वैसे भी इन्हें अलग सेल में रखा गया है। अदालत में पेशी के अभियुक्तों को पुलिस की विशेष सुरक्षा में ले जाया जाता है।