Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

SDM की बदसलूकी से क्षुब्ध बसपा नेता ने की आत्महत्या, कानूनगो निलंबित

Suicide

Suicide

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सहसवान तहसील क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के एक दलित नेता हरवीर सिंह ने कथित रूप से प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशैली से क्षुब्ध होकर शनिवार को तहसील परिसर में ही सल्फास की गोलियां खा ली, जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

बसपा नेता ने दो पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है और पूरे मामले के लिए उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सहसवान और रजिस्ट्रार कानूनगो को जिम्मेदार ठहराया है। प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कानूनगो को निलंबित कर दिया है और अपर जिलाधिकारी को मामले की जांच सौंपी है। बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि  हरवीर सिंह नामक एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली।

कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपी ने महिला जज को कहा- आई लव यू, वीडियो वायरल

जिलाधिकारी ने संबंधित कानूनगो को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच अपर जिलाधिकारी (राजस्व एवं वित्त) नरेंद्र बहादुर सिंह को सौंपी है।  दूसरी ओर जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया, प्रथम दृष्टया कानूनगो को दोषी पाए जाने पर निलबिंत किया जा रहा है और मामले की जांच एडीएम वित्त एवं राजस्व को सौंपी गई है, साथ ही भूमि का पट्टा मृतक के परिजनों को आवंटित किया जा रहा है।

परिजनों के अनुसार सहसवान तहसील क्षेत्र के गांव रसूलपुर का रहने वाला हरवीर सिंह (40) बहुजन समाज पार्टी का तहसील अध्यक्ष था।

पुलिस को दी गई तहरीर में मृतक बसपा नेता के भाई जयवीर सिंह ने कहा है कि वर्ष 2006 में हरवीर सिंह को जमीन का पट्टा आवंटित किया गया था जिसको संक्रमणीय भूमिधर में दर्ज कराने के लिए वह तहसील के चक्कर लगा रहा था, मगर रजिस्ट्रार कानूनगो और उप जिलाधिकारी उससे 50 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे थे।

मृतक के भाई का आरोप है कि शनिवार को एसडीएम सहसवान किशोर गुप्ता ने उसके साथ बदसलूकी की और जेल भेज देने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि हरवीर इस व्यवहार से इतना दुखी हुआ कि उसने तहसील परिसर में ही सल्फास खा ली और अपने परिजनों को जहर खा लेने की बात फोन पर बताई।

जबरन शारीरिक संबंध बनाने के बाद ले ली पत्नी जान, हत्यारोपी पति गिरफ्तार

आनन-फानन में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

हरवीर ने सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उसने एसडीएम किशोर गुप्ता और रजिस्ट्रार कानूनगो को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है। बसपा नेता ने मीडिया से दोषी दोनों अधिकारियों को सजा दिलवाने की गुहार भी लगाई है।

Exit mobile version