उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के जैदपुर क्षेत्र से पुलिस ने आज अन्तरजिला पशु तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो 260 ग्राम मारफीन बरामद की है, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उसकी कीमत लगभग एक करोड़ 25 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को जैदपुर थाने की पुलिस ने अन्तरजिला पशु तस्कर व टापटेन अपराधी इरफान को अहमदपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक किलो 260 ग्राम मारफीन और दो मोबाइल फोन बरामद किए गये।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार इरफान पेशेवर अपराधी है तथा थाना जैदपुर का टॉपटेन अपराधी है। इस पर गोवंशीय पशुओं का वध व मादक पदार्थ की तस्करी जैसे कई अपराध विभिन्न थानों में दर्ज है। पकड़ा गया आरोपी अहमदपुर का रहने वाला है। गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया।