सिद्धार्थनगर। विकास क्षेत्र बर्डपुर के ग्राम पंचायत झंगटी के इंदिरा नगर में स्थित टापर्स एकेडमी में शनिवार को वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का अयोजन किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के डायरेक्टर हर्षित त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्कूल की छात्र-छात्राओं ने वार्षिकोत्सव समारोह में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना व गणेश स्तुति से किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथियों के अलावा बच्चों के अभिभावक भी समारोह में शामिल रहे। स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा वार्षिकोत्सव समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर के सबका मन मोह लिया। स्कूल के बच्चों द्वारा बहुत ही बेहतरीन ढंग से मंच का संचालन किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि विद्यालय के तरफ़ से प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पा कर विद्यार्थीओं के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि सभी बच्चों को अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई के क्षेत्र में हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए। अपना लक्ष्य निर्धारित करेंगे तभी मंजिल के तरफ़ बढ़ सकतें हैं। इसलिए लक्ष्य के साथ कठिन परिश्रम कर पढ़ाई कि जाए तो सफलता स्वत: मिल जाती हैं। विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा व चौकी इंचार्ज ककरहवा राकेश त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष अमित उपाध्याय ने भी बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने सभी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय व्यवस्थापक अखिलेश्वर नाथ शुक्ल, अध्यक्ष उपेंद्र मणि, केके शुक्ल, सुधाकर प्रसाद, आशीष दूबे, डॉ. अशोक प्रजापति, वीरेंद्र मोदनवाल, व्यापर मण्डल अध्यक्ष अमन जायसवाल, हरिशंकर तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।