नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने सोमवार सुबह 5.59 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-सी 52 (PSLV-C 52) के जरिये सैटेलाइट ईओएस-04 को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया।
इसके साथ ही दो अन्य छोटे सैटेलाइट्स को भी अंतरिक्ष भेजा गया।
श्रीहरिकोटा ISRO ने लांच किया कम्युनिकेशन सैटलाइट, PSLV-C50 का सफल प्रक्षेपण
साल 2022 में इसरो (ISRO) का पहला प्रक्षेपण अभियान सोमवार को सफल रहा। लॉन्च के साथ ही वहां उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया।
ISRO ने लॉंच किया साल का पहला उपग्रह, अंतरिक्ष में भेजी भगवद गीता और PM मोदी की फोटो
पीएलएलवी-सी 52 के जरिये धरती पर नजर रखने वाले उपग्रह ईओएस-04 को कक्षा में भेजने के लिए 25 घंटे की उल्टी गिनती रविवार सुबह ही शुरू हो गयी थी।
अधूरा रह गया EOS-13 की लॉन्चिंग, ISRO को लगा बड़ा झटका
ईओएस-04 एक रडार इमेजिंग सैटेलाइट है जिसे कृषि, वानिकी, वृक्षारोपण, मिट्टी की नमी, जल विज्ञान और बाढ़ मानचित्रण जैसे अनुप्रयोगों की उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।