नेपाल (Nepal) में सरकार विरोधी आंदोलन दूसरे दिन भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। काठमांडू सहित कई शहरों में युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया, जिसमें तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएँ सामने आईं। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के निजी आवास पर कब्जा कर उसमें आग भी लगा दी।
सरकार (Nepal Government) के खिलाफ हुए प्रदर्शन के बाद मंत्रियों के इस्तीफे का सिलसिला जारी है। सबसे पहले सोमवार को गृहमंत्री रमेश लेखक ने इस्तीफा दिया। इसके बाद कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी और स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल ने भी पद छोड़ दिया।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने कहा कि PM ओली इस्तीफा नहीं देंगे। हालांकि नेपाल में गठबंधन सरकार में टूट का खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए ओली ने आज शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
नेपाली कांग्रेस के सभी मंत्रियो का इस्तीफा
गठबंधन सरकार में शामिल नेपाली कांग्रेस ने अपने मंत्रियों से इस्तीफा देने का आदेश दिया है। पार्टी के अगुआ और वर्तमान सरकार में उप-प्रधानमंत्री प्रकाश मान सिंह, आरजू राणा देउबा (विदेश मंत्री), तेजू लाल चौधरी (खेल), अजय चौरसिया (कानून), दीपक खड़का (ऊर्जा), ऐन बहादुर शाही (वानिकी), प्रदीप पौडेल (स्वास्थ्य एवं जनसंख्या), रामनाथ अधिकारी (कृषि) और बद्री पांडे (पर्यटन) ने इस्तीफा दिया है।
नेपाल में जुलाई 2024 से 88 सीटें वाली शेर बहादुर देउबा की नेपाली कांग्रेस और 79 सीटें वाली केपी शर्मा ओली की CPN (UML) मिलकर सरकार चला रही है। नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा ने भी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है।









