Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Anupama: अनुज से शादी करने पर अनुपमा ने लिया ये फैसला

मुंबई। रूपाली गांगुली के सुपरहिट सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी एक बार फिर से पुराने मोड़ पर ही आ चुकी है। बा और वनराज के साथ-साथ राखी दवे भी अनुपमा (Anupama) और अनुज कपाड़िया (Anuj) के रिश्ते पर सवाल उठाने लगी है। होली के मौके पर नशे में चूर अनुज कपाड़िया सभी के सामने ऐलान कर चुका है कि वह अनुपमा से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है।

अनुज कपाड़िया के मुंह से सच सुनने के बाद बा और वनराज के पैरों तले तो जमीन सी ही खिसक चुकी है। अब मेकर्स ने अनुपमा का नया प्रोमो (Anupama Promo) रिलीज कर दिया है, जिसमें अनुपमा सभी लोगों के तानों को सुनकर परेशान है। ऐसे में हो सकता है कि आने वाले दिनों (Anupama Upcoming Twist) में वह परिवार की खुशियों को ऊपर रखकर अनुज कपाड़िया से हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो जाए।

Anupama: वनराज को झटका देगी मालविका, पारितोष की बात से परिवार में आया भूचाल

सामने आए प्रोमो में अनुपमा तानों को सुन-सुनकर टूटती हुई नजर आ रही है। उसे नहीं समझ आ रहा है कि वह अपनी खुशियों के लिए बाकी लोगों से बगावत करके कैसे आगे बढ़ जाए? दूसरी ओर अनुज भी यह कह रहा है कि अगर इस बार अनुपमा पीछे हट गई तो वह फिर वह लौटकर वापस भी नहीं आएगा। अनुपमा के लिए अब फैसला लेना और भी मुश्किल होगा क्योंकि उसका साथ देने वाला कोई नहीं होगा।

Anupama: मालविका की ज़िंदगी में आया नया तूफान, वनराज का दिखा असली चेहरा

बीते दिनों ही सोशल मीडिया पर लोग अनुपमा को बायकॉट करने की मांग कर रहे थे। दरअसल इस सीरियल को फॉलो करने वाले दर्शक यही चाहते हैं कि अनुपमा और अनुज कपाड़िया हमेशा के लिए एक हो जाए। किंजल की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद से ही अनुपमा शाह हाउस में आकर रहने लगी हैं और दर्शक इस बात से परेशान थे कि अनुपमा ने एक बार फिर से अपनी खुशियों का गला घोंटने की कोशिश की है। लोगों ने मेकर्स से सिर्फ यही मांग की थी कि अनुज और अनुपमा की शादी जल्द से जल्द करवा दी जाए। अब देखना होगा कि नए प्रोमो को देखने के बाद लोग किस तरह से रिएक्ट करेंगे?

Exit mobile version