गुलाबी, सॉफ्ट और शाइनी होंठ (Lips) खूबसूरती में चार चांद लगा देते है। चेहरे के साथ साथ होंठों का भी खास ध्यान देने की जरुरत होती है। अनदेखी करने पर होंठ पर पपड़ी पड़ने लगती है और फटने लगते है साथ ही रंगत भी छिन जाती है।
होठो (Lips) पर शहद चेहरे के साथ साथ होंठो के लिए भी फायदेमद होता है। शहद लगाने से होठो में नमी आती है और कालापन दूर होता है। साथ ही फटते भी नहीं है। शहद में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाये जाते है जो सूजन और जलन को कम करने में हेल्प करते है। झुलसे हुए होंठ पर लगे घाव जल्दी भरता है।
जिन लोगो के होंठो (Lips) पर कालापन हो वो शहद से स्क्रब करें तो फायदा करता है। शहद में एंटी बैक्टीरियल गुण पाये जाते है, यह होठो को संक्रमण से बचाने और ठीक करने में हेल्परता है साथ ही हानिकारक बैक्टीरिया को मारने में शहद हेल्प करता है। साथ ही होंठो का कालापन हो या फट रहे हो तो शहद में चीनी मिक्स करके स्क्रब करें। होंठ मुलायम और सॉफ्ट होंगे।
शहद लिप्स के ड्राईनेस को कम करता है और हाइड्रेट रखने में मदद करता है। शहद में नेचुरल एंजाइम पाया जाता है जो लिप्स को ब्राइट करता है। शहद होठो पर मॉइश्चराइज करने के अलावा डेड स्किन को निकालता है।
घर में लिपबाम बनाने के लिए एक चम्मच शहद को गर्म पानी में मिलाकर घोल बना लें। इसमें एक कॉटन पैड भिगोकर इसे कुछ मिनटों के लिए होठो पर रखें। रात में सोने से पहले शहद की पतली परत को होंठो पर लगाएं। सुबह धो लें।