लखनऊ। कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना (Aradhana Mishra Mona) को उत्तर प्रदेश विधानसभा में पार्टी विधानमंडल दल का नेता चुना गया है।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेनुगोपाल ने श्रीमती मिश्रा को पत्र जारी कर कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हे उप्र विधानसभा में पार्टी विधानमंडल दल का नेता नियुक्त किया है। पत्र की प्रतिलिपि प्रदेश की प्रभारी एवं महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भेजी गयी है।
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में उतरी कांग्रेस मात्र दो सीटों पर सिमट गयी थी जबकि कई सीटों पर उसके प्रत्याशियों को जमानत भी गंवानी पड़ी थी।
रामपुर खास सीट से आराधना मिश्रा मोना निर्वाचित हुयी जबकि महाराजगंज जिले के फरेंदा सीट से वीरेन्द्र चौधरी चुनाव जीते थे। वर्ष 2017 के चुनाव में कांग्रेस को सात सीटें मिली थी। पिछली विधानसभा में भी श्रीमती मिश्रा कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता थी।