विगत दो दिनों से पूरे भारत में कोविड-19 टीकाकरण मूवमेंड की शुरूआत हो चुकी है। इन दो दिनों के दौरान देश के लाखों लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, लेकिन आपको बता दे कि कुछ-कुछ ऐसी भी जगह हैं जहां पर कुछ लोगों में वैक्सीनेस के लगवाने के बाद आफ्टर-इफेक्ट भी देखने को मिले हैं।
टोल नाका प्लाजा पर चली ताबाड़तोड़ फायरिंग, कंप्यूटर ऑपरेटर घायल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी रविवार को मीडिया में दी थी। स्वास्थ्य मंत्रालय की दी गई जानकारी से पता चला है कि 16 और 17 जनवरी को वैक्सीन लगवाए जाने के बाद 447 ऐसे केस देखे गए हैं जिनमें लोगों को साइड इफेक्ट की घटना रिपोर्ट की गई हैं। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव डॉ. मनोहर अगनानी ने यह भी बताया है कि ज्यादातर केसेस में वैक्सीन का साइड इफेक्ट मामूली स्तर का था।
अगर हाई ब्लड प्रेशर से हैं परेशान तो करें बस 30 मिनट स्ट्रेचिंग
डॉ. मनोहर अगनानी ने बताते हैं कि वैक्सीन लगवाए जाने के बाद सिर्फ तीन ऐसे मामले नजर में आए जिनमें लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा या कोई गंभीर समस्या आई। गौरतलब है कि वैक्सीन लगवाए जाने के बाद अगर किसी शख्स को अस्पताल में भर्ती करना पड़ता है तो उसे गंभीर एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन माना जाता है।