काकादेव थानाक्षेत्र में घर में घुसकर बहनोई और बहन पर तमंचे से फायर करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने बुधवार को दबोच लिया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजते हुए पुलिस ने कार्रवाई की।
घटना थाना काकादेव की है। यहां अम्बेडकर नगर में रहने वाले आशीष गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उनके रिश्ते में साले संजय गुप्ता ने घर में घुसकर उस पर तथा पत्नी पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया। फायर मिस हो जाने के कारण जान बच गई। इस संबंध में पीड़ित की तहरीर पर थाना काकादेव पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कराते हुए अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी।
आज तमंचे से बहनोई पर हमला करने वाले अभियुक्त संजय गुप्ता निवासी पाली थाना बबेरू जिला बांदा को डबल पुलिया नमक फैक्ट्री चौराहा के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस के साथ बरामद करते हुए पुलिस ने पूछताछ की और उसे जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 संदीप कुमार, अनिल कुमार दुबे, हे0का0 अमित कुमार, का0 धर्मेन्द्र तिवारी शामिल रहें।