लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर मुम्बई के गोरेगाँव थाना क्षेत्र से फरार असलहा तस्कर इन्द्र कुमार दुबे उर्फ गुड्डू को प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी इन्द्र कुमार के पास से पिस्टल, कारतूस, 3700 रुपये नगद और मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि मुम्बई के गोरेगाँव के कई अभियोगों में वांछित असलहा तस्कर इन्द्र कुमार दुबे उर्फ गुड्डू फरार चल रहा है, वह प्रतापगढ़ में रह रहा है। एसटीएफ ने ये सूचना क्राइम ब्रान्च, मुम्बई की टीम से साझा की।
बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, पांच साल पूर्व भी हुआ था हमला
जानकारी होते ही मुम्बई क्राइम ब्रांच की टीम प्रतापगढ़ आ गयी। इसी बीच पुलिस टीम को असलहा तस्कर इन्द्र कुमार दुबे उर्फ गुड्डू चिलबिला चौकी के पीछे, अमेठी रोड पर किसी से मिलने आने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने वहां घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।