दुबई। पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान (71) के अर्द्धशतक और मोहम्मद नवाज (42) की विस्फोटक पारी के बाद आसिफ अली (16) के बहुमूल्य योगदान की बदौलत भारत को एशिया कप (Asia Cup) 2022 के सुपर-4 मुकाबले में रविवार को पांच विकेट से मात दी।
भारत ने पाकिस्तान को 20 ओवर में 182 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने एक गेंद रहते हुए हासिल करके भारत से ग्रुप स्टेज की हार का बदला लिया।
पाकिस्तान को इस रोमांचक मैच के आखिरी दो ओवर में 26 रन की आवश्यकता थी। आसिफ अली ने टीम की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार को एक चौका और एक छक्का लगाया जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने उस ओवर में 19 रन जोड़े। बाबर आज़म की टीम ने आखिरी ओवर में कुछ हिचकियों के बाद 182 रन के लक्ष्य को हासिल किया।