कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) में हरदोई की पुलिस टीम (SOG Team) पर लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान हरदोई की टीम ने भागकर अपनी जान बचाई। इस मामले की सूचना मिलने पर सीओ सिटी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। कोतवाली पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। हरदोई की एसओजी टीम (SOG Team) लूट के आरोपी को पकड़ने के लिए कन्नौज आई थी। यहां हुए हमले में एक सिपाही घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार, यह मामला कन्नौज जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मकरंद नगर का है। यहां हरदोई जिले की पुलिस टीम (SOG Team) लूट के आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश देने पहुंची थी। हरदोई की पुलिस टीम को इस दौरान आरोपी नजर आया तो उसे पकड़ने के लिए टीम गिहार बस्ती में घुसी।
‘हिंदू आतंकवादी संगठन है भाजपा सरकार…’, सपा विधायक का विवादित बयान
पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया तो वह पुलिस से भिड़ गया। इसी बीच बस्ती के और तमाम लोग वहां आ गए और भीड़ लगने लगी। लोगों ने हरदोई की पुलिस टीम पर हमला कर आरोपी युवक को छुड़ा लिया। इस दौरान हुए हमले में एक सिपाही घायल हो गया है। वहीं बचने के लिए पुलिस टीम को मौके से भागना पड़ा।
इस पूरे मामले में सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि लूट के आरोपी को पकड़ने के लिए हरदोई की पुलिस कन्नौज आई थी। जब पुलिस आरोपी को पकड़कर ले जा रही थी तो भीड़ ने हमला कर उसे छुड़ा लिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई में जुटी है। घटनास्थल पर जांच और साक्ष्य जुटाए। मामले में शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही है।