आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र स्थित पुष्प नगर पोखरे के पास एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) के बाद चेहरा जलाने का मामला बुधवार को सामने आया है। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस की चार टीमें जुटी हुई है।
यूपी डॉयल 112 को यह जानकारी मिली कि गांव के पोखरा के पास एक युवती अचेत हालत में पड़ी है। उसके शरीर में आधे कपड़े हैं और उसका चेहरा जलाने की भी प्रयास किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, एसपी देहात फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। पीड़िता को इलाज के लिए महिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस ने फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य इकठ्ठा किया है। युवती से रात में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। युवती की हालत ठीक है, उसके बयान की वीडियोग्राफी कराई गयी है। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पीड़िता के चेहरे पर ब्लैक स्पॉट है, जिसके सम्बन्ध में चिकित्सकों का मेडिकल ओपीनियन प्राप्त किया जा रहा है। वहीं, मुख्य आरोपित डब्बू राजभर पीड़िता के भाई का परिचित भी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है, तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।