उत्तर प्रदेश में औरैया के बेला क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपियों के विरुद्ध आज अभियोग दर्ज किया गया ।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां कहा कि पीड़िता की मां ने थाने में दी तहरीर में कहा कि विगत दिवस ग्राम बेला बस्ती निवासी शिवाजीत व भाजपा नेता रिंकू चौबे उसकी पुत्री को घर से बहला फुसलाकर तिर्वा स्थित अन्नपूर्णा देवी के मंदिर ले गये।
जहां पर शिवाजीत ने उसकी पुत्री की माँग में सिंदूर भरकर शादी का झांसा दिया और अज्ञात जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया।
पॉक्सो कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले को फांसी
दुष्कर्म के बाद उसकी हालत बिगड़ती देख तिर्वा के ही किसी चिकित्सक के पास इलाज करवाने के लिए ले गए। जहाँ पर चिकित्सक ने युवती को प्रेग्नेंट बताया। जिस बात को सुन दोनों युवक उसकी पुत्री को घर पर छोड़ भाग गए। दबा खाने के बाद युवती की हालत खराब देख परिजनों ने जब उससे पूछा तो युवती ने सारी बात बताई। पीड़ित युवती की माँ ने थाना बेला में घटना की तहरीर दी।
पुलिस ने कहा कि अभियोग दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।