सदियों से हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त देख कर विवाह (Marriage) करने की परंपरा रही है। हिंदू धर्म ग्रह दशाओं के अनुकूल न होने पर कोई शुभ कार्य करने की मनाही होती है। हर साल की तरह इस आने वाले साल 2024 के सभी शादी मुहूर्त और तिथियों के बारे में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।
नव वर्ष 2024 में शादियों (Marriages) के शुभ मुहूर्त की भरमार है। देवशयनी एकादशी से लेकर देवउठनी एकादशी के चातुर्मास को अगर छोड़ दें तो साल 2024 में लगभग हर महीने शादी की शहनाइयां गूंजेंगी।
साल 2024 में विवाह (Marriage) के शुभ मुहूर्त
18 जनवरी, 21 जनवरी,22 जनवरी, 29 जनवरी, 30 और 31 जनवरी का दिन विवाह के लिए शुभ माना जा रहा है. तो वहीं फरवरी माह में 1 फरवरी, 6 फरवरी, 14 फरवरी ,17 फरवरी, 18 फरवरी तथा मार्च महीने में 2 मार्च, 3 मार्च, 4 मार्च, 5 मार्च, 6 मार्च, 7 मार्च 8, मार्च और 9 मार्च।
अप्रैल महीने में 18 अप्रैल ,19 अप्रैल, 20 अप्रैल ,21 अप्रैल और 22 अप्रैल, तथा जुलाई महीने में 9 जुलाई, 11 जुलाई, 13 जुलाई, 14 जुलाई और 15 जुलाई।
इसके अलावा नवंबर महीने में 12 नवंबर, 16 नवंबर, 17 नवंबर, 18 नवंबर , 22 नवंबर, 23 नवंबर, 25 नवंबर, 28 नवंबर और 29 नवंबर तथा दिसंबर महीने में 4 दिसंबर, 5 दिसंबर ,9 दिसंबर ,10 दिसंबर, 14 दिसंबर और 15 दिसंबर विवाह का शुभ मुहूर्त है।