Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की 21 सदस्यीय टीम

Australia T20 Team

ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम

नई दिल्ली| ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अगले महीने तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल और तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट (ईसीबी) ने इस दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरे के लिए 21 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जबकि स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की टीम में वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में डैनियल सैम्स, रिले मेरेडिथ और जोश फिलिप अनकैप्ड क्रिकेटर शामिल किए गए हैं।

करुण नायर के कोविड-19 पॉजिटिव की खबर भड़के सतीश मेनन

यह दौरा पहले जुलाई में खेला जाना था, जिसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले 26 सदस्यीय टीम घोषित की थी, इसमें से 21 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, बेन मैकडरमॉट, मिशेल नेसेर और डार्सी शॉर्ट इस दौरे पर नहीं जाएंगे। तीन मैचों की टी20 इंटरनैशनल सीरीज के तीनों मैच 4, 6 और 8 सितंबर को साउथम्पटन में खेले जाएंगे। इसके बाद मैनचेस्टर में तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज के मैच 11, 13 और 16 सितंबर को खेले जाने हैं।

भारत में सबसे पॉपुलर खिलाड़ियों में धोनी का नाम सबसे आगे

इंग्लैंड दौरे के लिए 21 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीमः एरन फिंच (कप्तान), सीन एबट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबूशेन, नाथन लायन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, डैनियल सैम्स, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्नस स्टॉयनिस, एंड्रयू टाइ, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा। नैशनल सिलेक्टर ट्रेवर होन्स ने कहा कि टीम में अनुभवी और युवा क्रिकेटरों का मिश्रण देखना काफी अच्छा है। उन्होंने कहा, ‘इस टीम में शानदार युवा क्रिकेटर्स हैं। हम इस 21 सदस्यीय टीम से बहुत खुश हैं।’

Exit mobile version