Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विपदा की घड़ी में सामने आए आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप

Ayushman Khurana Tahira Kashyap

Ayushman Khurana Tahira Kashyap

देशभर में कोरोना वायरस ने एक बार फिर कोहराम मचा रखा है। इस बीच अपने-अपने क्षेत्रों के लोग मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं। जिसके देखते हुए अब आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक सहायता दी है। आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है।

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती हुए कोरोना संक्रमित

पोस्ट में आयुष्मान और ताहिरा लिखते हैं कि ‘पिछले साल हमने इस तूफान को अपनी आंखों से देखा। महामारी ने हमारे दिलों को तोड़ दिया और हमें इतना दर्द दिया जो पहले कभी महसूस नहीं हुआ। इस दौरान हमने दिखाया कि कैसे एक दूसरे के साथ एकजुट होकर इस मानवीय संकट को संभाला जा सकता है।‘

35 ऑक्सीजन सिलेंडरों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्यारोपी पूर्व सभासद फरार

आज फिर से इस महामारी ने हमें सहनशीलता और आपसी समर्थन दिखाने के लिए कहा है। देशभर से लोग जितना हो सकता है वो एक दूसरे की मदद के आगे आ रहे हैं। ताहिरा और मैं सभी को धन्यवाद करते हैं जिन्होंने और आगे आने के लिए प्रेरित किया। हम लगातार अपनी कोशिश कर रहे हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद की जा सके।‘

 

Exit mobile version