उत्तर प्रदेश में बदायूं के वजीरगंज इलाके के मुरादाबाद मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने आज सुबह दौड़ लगा रहे पांच युवकों को कुचला दिया जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए।
दोनो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आक्रोशित परिजनों ने हाइवे पर जाम लगा दिया है।
चीन सीमा पर गरजे राजनाथ, बोले- देश की एक-एक इंच जमीन की रक्षा करेगी सेना
पुलिस अधीक्षक :ग्रामीण: सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि मुरादाबाद हाइवे स्थित वजीरगंज इलाके के कुनार गांव के रहने वाले देवपाल,राहुल,योगेंद्र,सचिन और जुगन आर्मी भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे थे।
तभी दिल्ली से आ रही तीव्र गति कार ने अनियंत्रित होकर उनको टक्कर मार दी जिसमें योगेंद्र ,सचिन व जुगन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि देवपाल और राहुल गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मन की बात : PM मोदी ने देशवासियों से की अपील, सैनिकों के लिए घर में एक दिया जलाएं
हादसे से आक्रोशित परिजनों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जाम खुलवाने का प्रयास किया।
कार के चालक को पुलिस में गिरफ्तार लिया है।