जहां एक ओर आईपीएल के 14वें सीजन को शुरू होने में कुछ घंटो का समय बाकि रह गया है। वहीं दूसरी ओर आईपीएल के कुछ घंटो पहले ही बीसीसीआई (BCCI) ने ये घोषणा कर दी है।
BCCI ने कहा है कि इस साल भी कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के चलते दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि शुक्रवार को नवगठित दिव्यांग क्रिकेट परिषद (DDCI) के पदाधिकारियों को पहला मैच देखने को मिलेगा।
विद्युत जामवाल की अंग्रेजी पर सुधार करते दिखे सिद्धार्थ
डीसीसीआई (DDCI) ने एक बयान में जानकारी देते हुए कहा, ‘इस साल आईपीएल का उद्घाटन समारोह हम पहली बार दिव्यांग क्रिकेट परिषद के सदस्य के रूप में देखेंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने डीसीसीआई के पदाधिकारियों को आईपीएल का पहला मैच देखने का न्योता दिया है।
हम पहली बार बीसीसीआई के किसी आयोजन में शामिल होंगे। डीसीसीआई अध्यक्ष जी के महंतेश ने कहा, ‘हम जय शाह के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने हमें दुनिया के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में शामिल होने का न्योता दिया।