लंदन| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लीग मैचों के दूसरे राउंड में राजस्थान रॉयल्स की ओर से स्टार ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स खेलते हुए नजर आ सकते हैं। न्यूजीलैंड से स्टोक्स युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) पहुंच चुके हैं और फिलहाल अनिवार्य आइसोलेशन में हैं।
आइसोलेशन के बाद कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आने के बाद वो टीम से जुड़ेंगे। स्टोक्स ने खुलासा किया कि उनके बीमार पिता ने ही उन्हें आईपीएल के जरिए क्रिकेट में वापसी करने को कहा।
बीएसपी ब्राह्मण जोड़ो मुहिम को देगी रफ्तार, तैयार की जा रही है जिलेवार टीम
स्टोक्स अपने पिता के बीमार होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बीच से हट गए थे। वह न्यूजीलैंड में अपने पिता के पास चले गए थे, जो ब्रेन कैंसर से जूझ रहे हैं। अपने परिवार के साथ पांच सप्ताह बिताने के बाद राजस्थान रॉयल्स से अनुबंधित स्टोक्स यूएई पहुंच गए हैं और अभी आइसोलेशन पर हैं।
उन्होंने कहा, ‘किसी बाहरी प्रभाव से नहीं बल्कि परिवार के तौर पर इस फैसले पर पहुंचने के बाद मैं अपने माता-पिता के प्यार और आशीर्वाद से ही खेलने के लिए रवाना हुआ।’ स्टोक्स ने न्यूजीलैंड में अपने माता-पिता के साथ बातचीत को याद करते हुए कहा, ‘मेरे ऊपर जो जिम्मेदारियां हैं, उनको लेकर मेरे पिता हमेशा सजग रहे हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि मेरे पास जो काम है, उसे पूरा करना मेरा कर्तव्य है और एक पिता और पति के रूप में भी मेरे कर्तव्य हैं।’