सिद्धार्थनगर। भाकियू (अम्बावत) ने बढ़ती जन समस्याओं के मद्देनजर बर्डपुर ब्लॉक परिसर में पंचायत आयोजित करके खण्ड विकास अधिकारी को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन के अम्बावत गुट ने ब्लॉक अध्यक्ष तपसी प्रसाद की अध्यक्षता में बढ़ती जनसमस्याओं एवं उनके निस्तारण में अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा की जा रही हीला-हवाली और अनावश्यक धनादोहन के ख़िलाफ़ बर्डपुर ब्लॉक परिसर में सामूहिक पंचायत लगाते हुए बी डी ओ बर्डपुर को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुये जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण की माँग किया साथ ही सरकारी सुविधाओं में बिना भेदभाव किये पात्र लोगों को लाभ देने की बात कही। ज्ञापन के माध्यम से भाकियू ने माँग किया कि ग्राम सभा बर्डपुर नं. 3 व बर्डपुर नं. 2 तथा बर्डपुर नं. 5 में जिन जिन लाभार्थियों को पशु शेड दिया गया है उन सब की सूची उपलब्ध कराई जाय। विकास खण्ड बर्डपुर के जिन पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास हेतु चयनित किया गया है वह अभी तक नही बनवाया गया उसका लाभ तत्काल दिलवाया जाय। विकास खण्ड बर्डपुर में बहुत से ग्राम सभाओं में इण्डिया मार्का हैंडपम्प खराब पड़ा हुआ है, उसे तत्काल ठीक कराया जाय तथा बर्डपुर न. 3 टोला महुलानी दक्षिण में रामेश्वर पाण्डेय के घर के सामनें हैंडपंप के पानी में कीड़ा आ जाता है जो पीने योग्य नही है उसे रिबोर किया जाय। ग्राम सभाओं में बहुत से लोग शौचालय के पात्र व्यक्ति छूटे हुये है उन लोंगो को शौचालय दिलाया जाय। ग्राम सभाओं में बहुत से लोग वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन तथा विकलांग पेंशन सें वंचित है उन्हें दिलवाया जाय। विकास खण्ड बर्डपुर के बीज गोदाम पर किन किन प्रजातियों का मिनी किट आया हुआ था और किन-किन ग्राम सभाओं में कौन-कौन से किसानों को दिया गया उसकी सत्यापित छाया प्रति उपलब्ध कराई जाय। पूरे ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा बर्डपुर न. 3 व ग्राम सभा बर्डपुर न. 2 तथा बर्डपुर न.5 व ग्राम सभा बर्डपुर नं. 6 में किसानों को निशुल्क बोरिंग दिया गया था लेकिन अभी तक दस माह बीत जाने के बाद भी बोरिंग स्थापना का पैसा किसानों को नही मिला उसे तत्काल दिलाया जाय। विकास खण्ड बर्डपुर के अंतर्गत बीज भंडार ए डी ओ ए जी द्वारा शासकीय योजना के तहत किसानों के लिये आये मिनी किट को ब्लैक कर दिया जाता है एवं किसानों के पहुचने पर ए डी ओ ए जी द्वारा किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है जिसकी वजह से क्षुब्ध किसानों ने जाना छोड़ दिया है, उनके व्यवहार में परिवर्तन लाया जाय।
ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि यदि सभी समस्याओं का निस्तारण नही हुआ तो अगले पंचायत में आंदोलन के लिए हमलोग बाध्य होंगे। इस दौरान अनिल राव,विसम्भर ,सभाजीत, चन्द्र भान,सुमित्रा, दुलासी,रमेश प्रसाद,रामलाल ,हरिराम, अशर्फी, कलीमुद्दीन, श्यामबिहारी, अर्जुन गौतम,अलीहसन आदि किसान पदाधिकारियों सहित उपस्थित रहे।