भोजपुरी के मशहूर सिंगर प्रमोद प्रेमी यादव का नया गाना रिलीज हो चुका है जो खूब धूम मचा रहा है। प्रमोद प्रेमी के नए गाने का नाम ‘खुश रहिया ए जान’ (Khush Rahiya Ae Jaan) है जो कल रिलीज हुआ है और रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है। प्रियंका एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए भोजपुरी गाने ‘खुश रहिया ए जान’ कल यानी 14 जून को रिलीज हुआ है जो तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने को हजारों व्यूज मिल चुके हैं। खबर लिखे जाने तक गाने के 90 हजार के करीब व्यूज हैं। इस गाने में दिखाया गया है कि गाने के हीरो यानी प्रमोद प्रेमी यादव की प्रेमिका की शादी किसी और से हो रही है।
‘द फैमिली मैन 2’ में अभय वर्मा की माँ ने की उनकी सरहाना
वो अपनी प्रमेका को हमेशा खुश रहने की शुभकामनाएं देते हैं। गाना बेहद इमोशनल करने वाला है। और युवा इस गाने के खुद को कनेक्ट कर पाएंगे। प्रमोद प्रेमी यादव के गाने लिखा है कृष्णा बेदर्दी ने जबकि इसका म्यूजिक दिया है आर्या शर्मा ने. गाने के निर्देशक पवन पाल हैं। बता दे हाल ही में प्रमोद प्रेमी यादव का एक और भोजपुरी (Bhojpuri) गाना ‘ऐ बाबु आम लऽ हाथे मे थाम लऽ’ (Ae Babu Aam La Hathe Me Tham La) रिलीज हुआ है जो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वेव म्यूजिक पर रिलीज हुए गाने ‘ऐ बाबु आम लऽ हाथे मे थाम लऽ’ पर प्रमोद प्रेमी यादव के साथ उनकी एक्ट्रेस नजर आ रही हैं जो आम बेचने वाली बनी हैं। वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनकी अदाएं लोगों को दीवाना बना ले रही हैं। गाने में कई साइड कलाकार भी नजर आ रहे हैं जिनका अभिनय लोगों को खूब पसंद आ रहा हैं। कुछ ही घंटे में गाने के 3 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके थे। इस सुपरहिट गाने को लिखा है कृष्णा बेदर्दी ने जबकि म्यूजिक दिया है आर्या शर्मा ने। गाने के वीडियो डायरेक्टर ऋषि समराट हैं। बता दे आम के सीजन में, आम प्रेमियों को प्रमोद प्रेमी का गाना बहुत पसंद आएगा।