पटना। बिहार के मुजफ्फरनगर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पंचायत सचिव ने एक व्यक्ति का 11 साल में दो बार मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। मामले के उजागर होने के बाद प्रशिक्षु आईएएस और मड़वन की बीडीओ खुशबू गुप्ता ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी से सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ऐसी जानकारी दी गई कि जिला पंचायत सचिव बिना जांच के मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर रहे हैं। मड़वन के मकदुमपुर कोदरिया पंचायत निवासी मो. एनुल हक के नाम पर साल 2009 में मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया था। मामले की जांच की तो पता चला कि शहनवाज आलम नामक व्यक्ति ने समीना खातून के नाम से गलत शपथ पत्र देकर फिर से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया है।
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने अमर चंद्रशेखर आजाद को दी श्रद्धांजलि
इस मामले को लेकर प्रशिक्षु आईएएस और मड़वन की बीडीओ ने पंचायत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रशिक्षु आईएएस ने जानकारी दी कि पंचायत सचिव ने बिना जांच के ही दोबारा मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया है। इसके अलावा पंचायत रजिस्टर में मृत्यु प्रमाण पत्र से जुड़ी जानकारियां भी उपलब्ध नहीं हैं।
प्रशिक्षु आईएएस ने जानकारी दी कि इस बात से स्पष्ट होता है कि पंचायत सचिव ने जान बूझकर दोबारा मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया है, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।