कोरोना काल में देश के पहले बिहार विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संक्रमण से बचाव की हिदायतों का सख्ती से पालन करते हुए संपन्न हुए मतदान में वोटरों का उत्साह कम नहीं हुआ और लगभग 54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर 1066 उम्मीदवार के भाग्य फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद कर दिया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच. आर. श्रीनिवास ने बुधवार को मतदान समाप्ति के बाद अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार की उपस्थिति में यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रथम चरण में विधानसभा की 71 सीटों के लिए 31371 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 53.54 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की है जबकि वर्ष 2015 में विधानसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत 54.75 प्रतिशत रहा था। मतदान संपन्न होने के बाद सबसे अधिक 59.57 प्रतिशत वोट बांका जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में पड़े हैं जबकि सबसे कम 47.36 प्रतिशत वोटिंग मुंगेर जिले की तीन विधानसभा सीट पर हुई है।
#BiharElections #biharpoll
शाम 6 बजे तक 53.54% मतदान। pic.twitter.com/TnkxfGmNrv— PIB In Bihar 🇮🇳 Mask yourself 😷 (@PIB_Patna) October 28, 2020
श्री श्रीनिवास ने जिलावार ब्यौरा देते हुए बताया कि भागलपुर जिले में 54.20 प्रतिशत, बांका में 59.57 प्रतिशत, मुंगेर में 47.36 प्रतिशत, लखीसराय में 55.54 प्रतिशत, शेखपुरा में 55.96 प्रतिशत, पटना में 52.51 प्रतिशत, भोजपुर में 48.29 प्रतिशत, बक्सर में 54.07, कैमूर में 56.20 प्रतिशत, रोहतास में 49.59 प्रतिशत, अरवल में 53.85 प्रतिशत, जहानाबाद में 53.93 प्रतिशत, औरंगाबाद में 52.85 प्रतिशत, गया में 57.05 प्रतिशत, नवादा में 52.34 प्रतिशत और जमुई जिले में 57.41 प्रतिशत मतदान हुआ है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इससे पूर्व वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में भागलपुर जिले में 53.77 प्रतिशत, बांका में 56.43, मुंगर में 52.24, लखीसराय में 53.18, शेखपुरा में 55.10, पटना में 56.98, भोजपुर में 52.03, बक्सर में 57.48, कैमूर में 59.65, रोहतास में 54.37, अरवल में 51.39, जहानाबाद में 57.08, औरंगाबाद में 53.04, गया में 57.07, नवादा में 52.08 और जमुई जिले में 54.11 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
श्री श्रीनिवास ने बताया कि प्रथम चरण के मतदान के दौरान रिजर्व सहित कुल 38026 कंट्रोल यूनिट, 51201 बैलेट यूनिट तथा वीवीपैट का इस्तेमाल किया गया है, जिनमें से 111 कंट्रोल यूनिट, 90 बैलेट यूनिट तथा 215 वीवीपैट मॉक पोल के दौरान बदले गए हैं। उन्होंने बताया कि मॉक पोल के बाद भी 77 कंट्रोल यूनिट, 92 बैलेट यूनिट और 403 वीवीपैट बदले गए हैं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए 35 सामान्य प्रेक्षक, उम्मीदवारों के खर्च की निगरानी के लिए 21 प्रेक्षक, 11 पुलिस प्रेक्षक और 2123 माइक्रो प्रेक्षक प्रतिनियुक्त किए गए थे। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव में 119 मॉडल मतदान केंद्र बनाए गए थे। वहीं निष्पक्ष चुनाव के लिए 1708 वीडियो कैमरे का इस्तेमाल किया गया था।
अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने बताया कि आज मतदान के दौरान एहतियात के तौर पर 159 लोगों को हिरासत में लिया गया है । गया नगर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी डॉ. प्रेम कुमार के खिलाफ गया कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की घोषणा के बाद से अब तक प्रथम चरण के चुनाव वाले क्षेत्र में कुल 534 हथियार, 190 कार्टिज और तीन बम जब्त किए गए हैं।