Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार चुनाव : चिराग पासवान का बड़ा दावा, 10 नवंबर को नीतीश कुमार की विदाई तय

चिराग पासवान Chirag Paswan

चिराग पासवान

पटना। बिहार चुनाव में मंगलवार को दूसरे चरण का मतदान जारी है। इसके बीच लोकजन शक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने अपने चचेरे भाई और सांसद प्रिंस राज के साथ खगड़िया जिला स्थित एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पासवान ने कहा कि वह ‘लिखित में’ दे सकते हैं कि 10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। पासवान ने कहा कि आप मुझसे लिखित में ले सकते हैं कि 10 नवंबर के बाद नीतीश कुमार फिर कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। मेरी कोई भूमिका नहीं होगी, मुझे ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि चार लाख बिहारियों के सुझावों द्वारा तैयार किये गये विज़न डॉक्यूमेंट के आधार पर काम हो।

बिहार चुनाव : दूसरे चरण में 1 बजे तक 33 फीसदी वोटिंग, लालू की बहू ऐश्‍वर्या ने डाला वोट

वहीं जदयू प्रमुख नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पासवान ने ट्वीट किया कि ‘आज के मतदान में सभी बिहारियों से अपील है कि खुद पर गर्व करने के लिए अपने मतदान का प्रयोग करें। आने वाली सरकार में बिहार परिवर्तित दिखना चाहिए। कुछ काम होना चाहिए। 4 लाख बिहारियों द्वारा बनाया गया #बिहार1stबिहारी1st विज़न डॉक्यूमेंट को लागू करने के लिए अपना आशीर्वाद दें। #असम्भवनीतीश’

’15 साल में बिहार बदनाम से बदहाल हो गया’इतना ही नहीं चिराग पासवान ने कई और ट्वीट्स के जरिए नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि ‘पहले चरण के मतदान के बाद आदरणीय नीतीश कुमार जी की हार की बौखलावट किसी से छुपी नहीं है। जनता ने उनको नकार दिया है। आप सभी बिहार के मतदाताओं से अपील है कि बिहार को और बर्बाद न होने दें। जनता ने बिहार में बदलाव व #नीतीशमुक्तबिहार #बिहार1stबिहारी1st के लिए आशीर्वाद दिया है । #असम्भवनीतीश.’

सहरसा में गरजे मोदी- बिहार में रंगदारी हार रही है और विकास जीत रहा है

पासवान ने ट्वीट किया कि ‘पिछले 15 साल में बिहार बदनाम से बदहाल हो गया है। पलायन, रोजगार, बाढ़ में नहीं हुआ कोई सुधार। शिक्षक और बच्चे दोनों अपना जीवन उदासी में जी रहे हैं। प्रवासी बिहारी दूसरे प्रदेश में बताने में शर्माते है की वह बिहारी हैं। आज फिर लोकतंत्र ने मौक़ा दिया है अपनी तक़दीर बदलने का। #असम्भवनीतीश.’

इससे पहले 28 अक्टूबर को हुए प्रथम चरण के मतदान में राज्य की 71 विधानसभा सीटों पर 55.69 फीसदी लोगों ने अपने मतदाधिकार का उपयोग किया था। आगामी सात नवंबर को तीसरे और अंतिम चरण में 78 सीटों पर मतदान होगा। 10 नवंबर को मतगणना होगी।

Exit mobile version