मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के रीवा-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात वाहन टक्कर (vehicle collision) से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां एक युवक की मौत हो गई।
भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव निवासी बिपिन कुमार पटेल (32) उर्फ मोनू पुत्र रामकुमार पटेल व अजय कुमार जायसवाल (31) पुत्र सीताराम जायसवाल बुधवार की देर रात बाइक पर सवार हो गांव आ रहे थे।
जैसे ही दोनों हलिया थाना क्षेत्र के रीवा-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित भैंसोड़ बलाय पहाड़ गांव के पास पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर (vehicle collision) मार दी और फरार हो गया। घटना देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ड्रमंडगंज चौकी की पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज भेजा। अस्पताल में चिकित्सक ने बिपिन कुमार पटेल को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल अजय कुमार जायसवाल को मंडलीय चिकित्सालय उपचार के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम भेजा।