काकोरी इलाके में मंगलवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने बीयर शॉप के सेल्समैन को पीटकर 51 हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। काकोरी के कुशमौरा निवासी अरविंद कुमार कस्बा चौकी के पास स्थित बीयर शॉप पर सेल्समैन है। मंगलवार रात 10:30 बजे उसने शॉप बंद की और बिक्री की रकम लेकर बाइक से घर जा रहा था। हरदोई रोड पर कुशमौरा मोड़ रेलवे लाइन के पास पहुंचा ही था कि बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर अरविंद को रोक लिया।
इस बीच झाड़ियों में छिपे तीन अन्य बदमाश भी आ गए और अरविंद को लाठी-डंडे से पीटने लगे। इसके बाद उसके बैग में रखे 51,400 रुपये लूटकर भाग गए। अरविंद ने 112 नंबर पर और अपने मालिक को फोन किया। परिजनों ने अरविंद को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने अरविंद का बायां हाथ टूटने की जानकारी दी। एडीसीपी (दक्षिणी) पूर्णेंदु सिंह ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। सर्विलांस टीम को भी खुलासे के लिए लगाया गया है।
काकोरी के महिपतमऊ निवासी प्रॉपर्टी डीलर इस्तेखार और छोटे बाबू ने लाठी-डंडों से पीटने का आरोप लगाते हुए रिपोट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि हमला रंजिश में किया गया है। छानबीन की जा रही है। इस्तेखार व छोटे बाबू बुधवार दोपहर अपनी साइट से बुलेट से लौट रहे थे। हाजी कॉलोनी रोड पर घात लगाए बैठे तीन युवकों ने दोनों पर लाठियों से हमला कर दिया। इससे बुलेट पलट गई।
छोटे बाबू हेलमेट पहने थे तो हमलावरों ने उनके हाथ पर लाठियों से कई वार किए। आरोप है कि इससे हाथ में तीन जगह फ्रैक्चर हो गया। इस्तेखार को भी चोटें आईं। हमलावरों ने बुलेट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हमलावरों के भागने के बाद दोनों दुबग्गा पुलिस चौकी पहुंचे।
छोटे बाबू का आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने मनमाफिक तहरीर लिखवाकर रिपोर्ट दर्ज की है। काकोरी इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि छोटे बाबू व इस्तेखार ने मंगलवार को मारपीट की थी। इसी रंजिश में बुधवार दोपहर आरिफ, आसिफ व नासिम ने हमला किया। मनमाफिक तहरीर लिखवाने का आरोप निराधार है।