लखनऊ। कानपुर एनकाउंटर के मुख्य आरोपी विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे बुधवार को लखनऊ स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंची हैं। बता दें कि ईडी ने ऋचा दुबे को पेश होने के लिए समन जारी किया था। ईडी ने संपत्तियों का ब्योरा भी मांगा है। बिकरु कांड के बाद से ही प्रवर्तन निदेशालय विकास दुबे की बेनामी संपत्तियों की जानकारी एकत्र करने में लगा हुआ है।
अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों का बड़ा हमला, 25 सुरक्षाकर्मियों की मौत
ईडी ने विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे को तलब किया है। ईडी ने ऋचा से बैंक डॉक्यूमेंट, इनकम टैक्स रिटर्न और प्रॉपर्टी के दस्तावेज मांगे हैं। बता दें कि छानबीन के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने 14 सितंबर को विकास दुबे और उसके साथी जय बाजपेयी सहित 36 आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। जय बाजपेयी, विकास दुबे का फाइनेंसर है। पुलिस ने जय बाजपेई की कानपुर में तीन अवैध संपत्तियों को कुर्क भी किया था। वर्तमान में वह जेल में बंद है।
गौरतलब है कि कानपुर के बिकरु गांव में दो जुलाई की रात विकास दुबे ने साथियों के साथ मिलकर सीओ देवेंद्र मिश्र समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। कानपुर के बिकरु कांड में शहीद हुए आठ पुलिस कर्मियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से विकास दुबे की बर्बरता का खुलासा हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने पुलिस और डॉक्टर सभी को हैरान कर दिया। विकास ने अपने साथियों के साथ मिलकर हैवानियत की हदों को पर कर सीओ और आठ पुलिस कर्मियों को मारा।
NEET Counselling 2020: रिजल्ट के बाद अब काउंसलिंग डेट का इंतजार हुआ खत्म
सीओ बिल्हौर देवेंद्र कुमार मिश्रा को विकास और उसके साथियों ने सबसे दर्दनाक मौत दी थी। पोस्टमर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि शहीद क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मिश्रा समेत सभी पुलिसकर्मियों की बड़ी ही बेरहमी से हत्या की। पहले गोलियों से भूना गया फिर भी जब हत्यारों का मन नहीं भरा तो मौत को और दर्दनाक बनाने के लिए धारधार हथियारों का भी इस्तेमाल किया ।