नई दिल्ली. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक न्यूज वेबसाइट पर देश के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है. संबित पात्रा ने आरोप लगाया है कि ‘न्यूज क्लिक’ नाम की वेबसाइट भारत को बदनाम करने का काम कर रही है. पात्रा ने ये भी कहा कि न्यूज क्लिक को विदेशों से फंडिंग होती है. ये वेबसाइट इंटरनेशनल साजिश का हिस्सा है.
इमरान खान ने PM मोदी, RSS भारत के लिए खतरनाक, खुद को कश्मीरियों का ‘ब्रांड एंबेसडर’ बताया
उन्होंने कहा, “इस वेबसाइट से संबंधित एक खबर आपने पढ़ी होगी कि करोड़ों रुपये विदेशों से संदिग्ध रूप से हिंदुस्तान में आए हैं उसका एक ही मकसद है कि भारत सरकार को नाकाम बताकर विदेश की कुछ ताकतों का एजेंडा चलाना। आज इस समाचार वेबसाइट के बारे में जो तथ्य सामने आया है, इससे एक बात स्पष्ट है कि ‘टूलकिट’ केवल भारत के कुछ राजनीतिक दल चला रहे हैं, ऐसा नहीं है। बल्कि भारत के बाहर भी एक ऐसी साजिश हो रही है, जो इस ‘टूलकिट’ का हिस्सा है।”
बेसहारा जानवरों का मसीहा बनीं सेना की रिटायर्ड अधिकारी, PM मोदी ने की तारीफ
पात्रा ने कहा कि हमारी वैक्सीन नीति को बदनाम किया जाए, यह कुचेष्टा कुछ लोगों, कुछ संस्थाओं और कुछ ‘पोर्टल्स’ ने की है। इस समाचार वेबसाइट को बाहरी ताकतें पैसा भेजती थीं। ये ‘पीपीके’ नाम की कंपनी के अंतर्गत आती है। इन्होंने करोड़ो रुपये के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को स्वीकार किया। इसमें मुख्य रूप से विदेश के तीन लोग सम्मिलित थे। इसके अलावा करीब 30 करोड़ रुपये इन्होंने विदेशों की अलग-अलग एजेंसियों से प्राप्त किया।
पंजाब में कैप्टन की कुर्सी पर अभी भी असमंजस, कांग्रेस विधायकों ने कहा- अमरिंदर से माफी मांगे सिद्धू
उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया की चादर ओढ़कर पोर्टल चलाने वाले कुछ तथाकथित कार्यकर्ता हैं, जिनके साथ कुछ विदेशी ताकतें हैं और भारत के कुछ बड़े राजनीतिक दलों के नेता भी हैं। इनका एक समूह बना है। पूरे सामंजस्य के साथ ये काम करते हैं, इनका मकसद होता है देश में भ्रम, अराजकता फैलाना।